गौतम गंभीर का गुस्सा : प्रेस कॉन्फ्रेंस में हैंडशेक सवाल पर क्यूं भड़के ?
By : Subrat Kumar Pattanayak
गौतम गंभीर हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हैंडशेक से जुड़े सवाल पर भड़क उठे । जानिए क्या था पूरा मामला, पत्रकार ने क्या पूछा और गंभीर ने क्यों जताई नाराजगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट ।
कल खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब देने गौतम गंभीर खुद उपस्थित थे । इसी बीच जब एक पत्रकार ने बैन स्टोक्स से मैच ड्रॉ केलिए ऑफर हुई हैंडशेक को भारतीय टीम के द्वारा इनकार का कारण पर सवाल पूछा गया त गंभीर उस सवाल थोड़ा नाराज़ नजर आए । गंभीर ने कहा वह वक्त ड्रॉ का घोषणा या हैंडशेक का नहीं था । आप कैसे ड्रॉ केलिए राजी हो जाओगे जब आप के दो बल्लेबाज शतक के बिल्कुल करीब है । पूरा दिन दोनों बल्लेबाज मैच को ड्रॉ करने केलिए कड़ी मेहनत की । अब जब वह दिनों बल्लेबाज शतक के हकदार थे ऐसे वक्त में ड्रॉ केलिए राजी होना बिल्कुल गलत बात होता ।
जब स्टोक्स ने ड्रॉ ऑफर किया था उस वक्त जडेजा ८९ (89) और वॉशिंगटन सुंदर ८०(80) पर बल्लेबाजी कर रहे थे । दानों बैट्समैन जमकर इंग्लैंड बोलर्स के सामना किया और भारत को एक ऐतिहासिक ड्रॉ प्रदान किया । हाला की इस ड्रॉ के पीछे शुभमान गिल और के एल राहुल का योगदान को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता । एक वक्त था जब भारत का स्कोर दूसरे इनिंग्स में ० पे २ विकेट था । जायसवाल और सुदर्शन ने बिना खाता खोले वापस पविलियन लौट गए थे और भारत एक निश्चित हार के द्वार पर खड़ा था । इंग्लैंड टीम पहली पारी में 311 रन का बहुत बड़ा लीड ले लिया था । ऐसे में करीब दो दिन बल्लेबाजी करके मैच को ड्रॉ रखने में सभी 4 बैट्समैन की कोशिश हिमेश याद रखा जाएगा ।
दोनों भारत और इंग्लैंड के क्रिकेट एक्सपर्ट्स के हिसाब से यह ड्रॉ भारत केलिए किसी जीत से कम नहीं है ।
आपका क्या राय है इस मामले में कृपया कमेंट्स कीजिए ।
अगर यह जानकारी आप को अच्छा लगा है तो जरूर अपने फ्रेंड्स के साथ यह लिंक शेयर कीजिए ।
