ताजा खबर : पांचवे टेस्ट में यह दिग्गज खिलाड़ी नजर नहीं आएगा।

 ताजा खबर : पांचवे टेस्ट में यह दिग्गज खिलाड़ी नजर नहीं आएगा।


By: Subrat Kumar Pattanayak 

पांचवे टेस्ट में यह दिग्गज खिलाड़ी नजर नहीं आएगा। इंग्लैंड को लगा झटका । जानिए किया है पूरा मामला ।

इंग्लैंड टीम का कप्तान और एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में इंग्लैंड केलिए सबसे सफल  खिलाड़ी बैन स्टोक्स अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे । कल से शुरू होने वाली पांचवीं तथा अंतिम टेस्ट केलिए इंग्लैंड ने अपनी ९९ खिलाड़ियों का नाम घोषित कर दिया है । इस टीम में बैन स्टोक्स का नाम नहीं है । रिपोर्ट के मुताबिक चौथे टेस्ट मैच खेलते समय बैन स्टोक्स को बोलिंग करते समय  मांसपेशी खिंचाव का समस्या आ रहा था । इस लिए वह यह मैच केलिए उपलब्ध नहीं है । 

आपको बता दे कि इंग्लैंड अभी भी सीरीज में २ - १ से आगे है । अगर अंतिम मैच ड्रॉ रहता है या फिर इंग्लैंड जीतता है तभी वह सीरीज जीत पाएगा नहीं तो भारत सीरीज को बराबरी में खत्म कर सकता है । ऐसे में बैन स्टोक्स का ना खेलना इंग्लैंड केलिए निश्चित रूप में एक बड़ा झटका है । 

वहीं अगर भारतीय टीम की बात करे तो मैन बोलर जसप्रीत बुमराह के खेलने पर रहस्य अभी भी जारी है । कप्तान गिल के मुताबिक बुमराह के खेलने पर निर्णय कल मैच से पहले ही लिया जाएगा । अभी पिच में काफी घास नजर आ रहा है और हरा भी दिख रहा है । इसलिए बुमराह का खेलना ना खेलना का निर्णय काफी अहम रहेगा कल के मुकाबले केलिए । 

क्रिकेट दुनिया का ताजा खबर केलिए हम से जुड़े रहिए ।
Previous Post Next Post

Contact Form