बिग बॉस 19 में इस साल एक बेहद खास मेहमान द अंडरटेकर की एंट्री हो सकती है !

 बिग बॉस 19 में इस साल एक बेहद खास मेहमान 'द अंडरटेकर' की एंट्री हो सकती है !


By:- Subrat Ku. Pattanayak

बिग बॉस 19 में इस साल एक बेहद खास मेहमान द अंडरटेकर की एंट्री हो सकती है ! आइए जानते है पूरा मामला क्या है ? 


बिग बॉस 19 में इस साल एक बेहद खास मेहमान की एंट्री हो सकती है — एक ऐसा नाम जो पूरी दुनिया में मशहूर है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं WWE के दिग्गज रेसलर "द अंडरटेकर" की।

WWE के ज़रिए हर घर में पहचाने जाने वाले द अंडरटेकर को लेकर खबरें हैं कि वे बिग बॉस में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ सकते हैं। बिग बॉस के मेकर्स और अंडरटेकर के बीच बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। इस बारे में जल्द ही आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है।

बिग बॉस का यह नया सीज़न 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है।

इस बार भी बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान शो को होस्ट करते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान को इस बार मेकर्स द्वारा प्रति सप्ताह ₹8 से ₹10 करोड़ तक की मोटी फीस दी जा रही है।

शो के सभी एपिसोड्स JioCinema (या JioHotstar) पर देखे जा सकेंगे।

इस सीज़न के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स हैं:
गौरव खन्ना
अशनूर कौर
अभिषेक बजाज
अवेज़ दरबार
नगमा मिराजकर
बसीर अली
हुनर हाले
शफाक नाज़
सिवेट तोमर
खांक वाघनानी
गेमिंग क्रिएटर पायल धारे
लेखक-अभिनेता जीशान कादरी


अब जानते हैं कुछ खास बातें द अंडरटेकर के बारे में:

पूरा नाम: मार्क विलियम कैलअवे

जन्म: 24 मार्च 1965

जगह: ह्यूस्टन, टेक्सास, अमेरिका

द अंडरटेकर, जिनका असली नाम मार्क कैलअवे है, एक रिटायर्ड अमेरिकन प्रोफेशनल रेसलर हैं जिन्हें इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में गिना जाता है। उन्होंने WWE (पहले WWF) के साथ 30 से अधिक वर्षों तक काम किया और "द डेडमैन" नाम से एक लीजेंड बन गए।

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा:

मार्क कैलअवे का जन्म ह्यूस्टन, टेक्सास में हुआ था। वे अपने माता-पिता फ्रैंक कॉम्पटन कैलअवे और बेट्टी कैथरीन ट्रबी के पांच बेटों में सबसे छोटे हैं।उन्होंने वॉलट्रिप हाई स्कूल से पढ़ाई की जहाँ वे फुटबॉल और बास्केटबॉल दोनों में बेहतरीन खिलाड़ी थे। 1983 में स्कूल से ग्रेजुएशन के बाद उन्हें एंजेलीना कॉलेज में बास्केटबॉल स्कॉलरशिप मिली। फिर वे टेक्सास वेस्लेयन यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर हो गए जहाँ उन्होंने स्पोर्ट मैनेजमेंट में पढ़ाई की और 1985–1986 सीज़न के दौरान यूनिवर्सिटी की बास्केटबॉल टीम में सेंटर के तौर पर खेले।1986 में उन्होंने कॉलेज छोड़कर खेलों में करियर बनाने का फैसला किया। उन्होंने यूरोप में प्रोफेशनल बास्केटबॉल खेलने पर विचार किया, लेकिन अंततः रेसलिंग को अपना करियर चुना।

रेसलिंग करियर:

मार्क कैलअवे ने 1987 में अपनी रेसलिंग की शुरुआत की। शुरुआत में उन्होंने कई अलग-अलग नामों और किरदारों के साथ छोटे प्रमोशन्स में परफॉर्म किया, जिसमें World Class Championship Wrestling (WCCW) प्रमुख था।1989 में वे World Championship Wrestling (WCW) से जुड़े, लेकिन उनका कार्यकाल छोटा रहा।1990 में वे World Wrestling Federation (WWF, अब WWE) में शामिल हुए — और यहीं से उनका करियर नई ऊँचाइयों पर पहुँच गया।इसी दौरान उन्होंने "द अंडरटेकर" नामक किरदार दुनिया के सामने पेश किया — एक रहस्यमयी, डरावना किरदार जो "डेडमैन" के रूप में जाना गया।उनका यह किरदार इतना मशहूर हुआ कि उन्होंने लगातार पाँच वर्षों तक "Wrestling Observer Newsletter" का Best Gimmick Award जीता।वर्ष 2000 में उन्होंने थोड़े समय के लिए अपनी पर्सनालिटी को बदलकर "The American Badass" (बाइकर लुक) के रूप में पेश किया।हालाँकि उनके किरदार में समय-समय पर बदलाव आए, लेकिन वे हमेशा WWE के सबसे बड़े आकर्षण बने रहे।

विरासत (Legacy):

रेसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट में उनकी 21-0 की ऐतिहासिक विनिंग स्ट्रीक आज भी एक रिकॉर्ड है।

उनका प्रभाव, करिश्मा और किरदार निभाने की कला पूरी दुनिया में सराही जाती है।

उन्हें उनके साथी रेसलर्स और फैंस दोनों से भरपूर सम्मान मिला है।

2022 में, मार्क कैलअवे को WWE Hall of Fame में शामिल किया गया, जिससे उनका स्थान प्रोफेशनल रेसलिंग के महानतम नामों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया।

Previous Post Next Post

Contact Form