सुपरस्टार शाहरुख खान को ३३ साल बाद मिला नेशनल अवार्ड।
By: Subrat Kumar Pattanayak
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान को ३३ साल बाद पहलीबार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला। आइए जानते है पूरी कहानी किया है ।
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान को फिल्म 'जवान' केलिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है । आप को जान कर यह हैरानी होगा कि शाहरूख जैसे दिग्गज कलाकार को बेस्ट एक्टर केलिए नेशनल अवॉर्ड पहली बार मिल रहा है ।
नेशनल फिल्म अवार्ड्स जूरी का चेयरपर्सन तथा मशहूर फिल्म निर्देशक आशुतोष गवारिकर ने कल शाम को हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी प्रदान की है । जवान फिल्म के लिए ही फीमेल प्लेबैक सिंगर शिल्पा राव को बेस्ट फीमेल सिंगर का अवार्ड भी मिला है ।
जवान साल २०२३ सितंबर के महीने में रिलीज हुआ था। रिलीज के पहली दिन से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया था । फिल्म ने वर्ल्डवाइड ११०० करोड़ से ज्यादा कमाई की थी । इस फिल्म का निर्देशक अटली ने सोशल मीडिया साइट X पर शाहरूख खान को बधाई दी है । शाहरुख खान भी इस मौके पर X पर एक वीडियो अपलोड़ करके सबका शुक्रिया अदा किया है।
इस से पहले शाहरुख खान को कभी भी नेशनल अवार्ड नहीं मिला था । शाहरुख इससे पहले स्वदेश, चक दे इंडिया, कभी हां कभी ना, कल हो ना हो , वीर जारा, फैन , बाजीगर, डर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसे कई सारे बेहतरीन फिल्म में काम कर चुके है ।
अगर अभी की बात करे तो शाहरुख अभी चोट के वजह से विश्राम ले रहे है । अपनी आने वाली फिल्म किंग (King) की शूटिंग सेट में शाहरुख को चोट लगी थी जिसके वजह से डॉक्टर ने उन्हें १ महीना तक रेस्ट लेने केलिए बोला है । इस फिल्म का डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद है जिसके साथ शाहरुख पहले पठान फिल्म में काम कर चुके है ।
